इंदौर में 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर महासभा भवन जूनी में ध्वजारोहण किया गया

0

मध्य प्रदेश प्रभारी, अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट

श्री औदुम्बर ब्राह्मण महासभा इंदौर द्वारा 79 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर महासभा भवन जूनी इंदौर में अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने ध्वजारोहण किया।
उन्होंने समाज बंधुओ को आजादी की बधाई देते हुए अधिकारों एवं कर्तव्य में समन्वय बनाए रखने का कहा इसी के साथ अध्यक्ष ने अपने तीन वर्षीय कार्यकाल मे समाज जनों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर अखिल भारतीय औदुम्बर ब्राह्मण महासंघ अध्यक्ष प्रदीप जोशी, वरिष्ठ नागरिक मंच अध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी तथा सुनील चौधरी, योगेश द्विवेदी, मनीष पाठक, नागेश्वर द्विवेदी, आशुतोष पुराणिक, अनिल चौधरी, अर्पित चौधरी, नरेंद्र चौधरी, अजय चौधरी,डॉ रमेश द्विवेदी, प्रमोद जोशी ,पंडित रवि पुराणिक, सुरेश दुबे, संजय दुबे, महेश दुबे, डॉ रमेश द्विवेदी, अमित दुबे, केशव दुबे, किरण परसाई, वंदना शर्मा, रूपाली द्विवेदी, राखी दुबे , अंशुक द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे
इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि गायिका अंजू दीपक सोनी ने देशभक्ति पूर्ण गीतों से गजब का शमा बांधा उनके साथ सुर से सुर मिलाकर अर्पित चौधरी ने सोने में सुहागा कर दिया। अर्पित ने देश भक्ति के गीत भी सुनाएं
कवियत्री अंशु द्विवेदी ने वीर रस की कविताओं से जो हुंकार भरी तो पूरा वातावरण देशभक्ति की हिलोरे लेने लगा। अंशु की आवाज में तेज, कशिश, जोश एवं उत्साह था उनकी कविताओं ने बहुत दाद बटोरी। वंदना आशुतोष शर्मा ने बहुत ही भावुकता के साथ अपनी बात कहीं उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं आशुतोष की अर्धांगिनी हूं वे समाज के प्रति पुरी तरह से समर्पित है कई बार तो हमारी भी अनदेखी कर देते हैं। वंदना शर्मा ने कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता समाजसेवी का कार्यकाल कभी पूर्ण नहीं होता है मेरे पति आगे भी इसी प्रकार से समाज सेवा करते रहेंगे वंदना शर्मा ने आगे कहा कि मैंने उन्हें (पति) कभी भी किसी भी सामाजिक कार्य के लिए रोका नहीं बल्कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही और इस बात के साक्षी आप सब है।
कार्यक्रम के पश्चात सुरेश दुबे माली मोहल्ला के सौजन्य से जलपान की व्यवस्था की गई थी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply