चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा की पंचायत बिजनौर के अमहेड़ा गांव में सलीम मंसूरी के आवास पर हुई। सलीम मंसूरी को जिलाउपाध्याय मनोनित किया गया। पंचायत में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी और जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी का जोरदार स्वागत किया गया। पंचायत में जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के साथ जुमलेबाजी कर रही और कहा कि बिजली का निजीकरण और डिजिटल मीटर किसी भी कीमत पर नहीं लगने दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के किसानों का उत्पादन संयुक्त मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा तहसीलों में किसानों की खतौनियों मैं जो गड़बड़ी हुई है उसे अभी तक ठीक नहीं किया गया है ठीक करने के नाम पर किसानों से रिश्वतखोरी हो रही बिजनौर जिले में जंगली जानवर और चोरों का किसानों में बड़ा खौफ है। किसानों को प्रशासन के द्वारा कोई भी मदद नहीं दी जा रही है। इमरान मंसूरी ने कहा कि कोई भी किसानों को एवम मजदूरों को कमजोर ना समझे किसान की मजबूती के लिए गजरौला भानपुर फाटक पर 19 अगस्त को एक महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें अधिक से अधिक किसानों से पहुंचने की अपील की गई है। इस पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी भी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर मौजूद रहे। रईस प्रधान, शानू सैफी, नौशाद मंसूरी, दिलशाद सैफी, आसिफ मालिक, शीशराम जाटव, अंकित त्यागी, कामिल चौधरी, राहुल सिद्धू, नितिन चौधरी, अंकुर चौधरी, जितेंद्र सिंह, आदि किसान लोग मौजूद रहे।