फादर्सन विद्यालय परिसर में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा कीरिपोर्ट

फादरसन विद्यालय परिसर में आयोजित इंटर-हाउस कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जोश अनुशासन और अद्भुत खेल भावना का परिचय दिया। कबड्डी में हुए कंपटीशन का परिणाम इस प्रकार रहा स्थान हाउस अंक में सीनियर वर्ग
प्रथम ज्यूपिटर हाउस 4 अंक द्वितीय पैसिफिक हाउस 3 अंक तृतीय अमेज़न हाउस 2 अंक
चतुर्थ नाइल हाउस 1अंक जूनियर वर्ग
प्रथम अमेज़न हाउस 4 अंक द्वितीय पैसिफिक हाउस 3 अंक तृतीय नाइल हाउस 2 अंक
चतुर्थ ज्यूपिटर हाउस 1 अंक सब-जूनियर वर्ग प्रथम पैसिफिक हाउस 4 अंक द्वितीय ज्यूपिटर हाउस 3 अंक
तृतीय नाइल हाउस 2 अंक चतुर्थ अमेज़न हाउस 1 अंक
समग्र अंक (कुल)
पैसिफिक हाउस: 3 (सीनियर) + 3 (जूनियर) + 4 (सब-जूनियर) = 10 अंक ज्यूपिटर हाउस: 4 + 1 + 3 = 8 अंक
अमेज़न हाउस: 2 + 4 + 1 = 7 अंक नाइल हाउस: 1 + 2 + 2 = 5 अंक समग्र विजेता पैसिफिक हाउस — 10 अंक विद्यालय के प्रधानाचार्य अमन कुमार सूर्यवंशी ने विजयी टीमों और समस्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा
खेल से मिलता है आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम-स्पिरिट आज के युवा खिलाड़ी राष्ट्र की शक्ति हैं ऐसे उत्साह को हम सदा बढ़ावा देंगे। पुरस्कार वितरण के अवसर पर प्राचार्य सूर्यवंशी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और अनुशासन सहयोग तथा खेल-भावना की प्रशंसा की।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल शिक्षकगण छात्र-स्वयंसेवक और दर्शकों की गर्मजोशी भरी उपस्थिति सराहनीय रही।अंत में सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक अभिनंदन ऐसे आयोजन न सिर्फ प्रतिस्पर्धा बढ़ाते हैं बल्कि विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतियोगिता और अनमोल जीवन-मूल्य भी संचारित करते हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply