बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर शकील हाशमी ने नगर के मोहल्ला काजीजादगान में पूर्व सभासद रियासत कुरैशी के आवास पर एक मीटिंग के दौरान बोलते हुए कहा कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा की मुखिया बहन मायावती ने अपनी सरकार के दौरान हर धर्म जाति के लोगों को जो सम्मान दिया था। वह कोई अन्य सरकार नहीं कर पाई। बहन मायावती के शासनकाल में गुंडा असामाजिक तत्व थर-थर कांपता था। आज की सरकार के शासनकाल में रिश्वतखोरी महंगाई चरम सीमा पर है। डॉक्टर शकील हाशमी ने रियासत कुरैशी के आवास पर मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया। मीटिंग की अध्यक्षता इश्तकार कुरेशी की। इस अवसर पर मुमताज अहमद, नईम मंसूरी, मनाज़िर हुसैन, इशरत कुरेशी, असलम कुरेशी, नुसरत कुरेशी, अल्ताफ कुरेशी, आलम कुरेशी, नबील अहमद, मोहम्मद आरिफ, जफर कुरेशी, अजमल कुरेशी, फुरकान कुरेशी, अजहर कुरेशी, हसीन कुरेशी, सददु भाई आदि मौजूद रहे।

Previous ArticlePrevious Post
Related Stories
-
थाना किरतपुर अंतर्गत ग्राम मसनपुर बसेड़ा में पति की मौत के बाद पत्नी ने भी जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान
-
चांदपुर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के तहत जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स के प्रमाण पत्रों का हुआ वितरण
-
इंदौर के सुदामा नगर वार्ड 82 स्थित जारोलिया मार्केट में भीमराव अंबेडकर जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई