जीआरपी चौकी इंचार्ज मसरूर अहमद को स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई

0

100""

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा जीआरपी चौकी इंचार्ज, कुशल व्यवहार के धनी, तेज तर्रार, ईमानदार व निर्भीक जीआरपी चौकी इंचार्ज मसरूर अहमद का पीलीभीत सिविल कोतवाली में स्थानांतरण होने पर उनके चाहने वालों व शुभचिंतकों में उदासी छा गई। ज्ञात हो कि मसरूर अहमद  लगभग सवा दो साल का कार्यकाल स्योहारा जीआरपी चौकी पर व कुल चार साल का कार्यकाल जीआरपी में पूरा करने के बाद सिविल पुलिस में स्थानांतरण हो गया है। गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले मसरूर अहमद अब पीलीभीत कोतवाली में अपनी सेवाएं देंगे। चौकी इंचार्ज मसरूर अहमद ने स्योहारा जीआरपी चौकी पर अपने कार्यकाल के दौरान स्योहारा रेलवे स्टेशन पर माफियाओं द्वारा अवैध रूप से चल रही पार्किंग को बंद कराने में अहम भूमिका निभा कर आम जनमानस को राहत पहुंचाने का कार्य किया था।जीआरपी चौकी इंचार्ज मसरूर अहमद के कार्यकाल के दौरान स्योहारा रेलवे स्टेशन पर अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लग गया था। मसरूर अहमद के विदाई समारोह में आज स्योहारा के गणमान्य लोगों ने भावुक होकर फूल मालाएं पहना कर उन्हे विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में भाजपा नेता आमिर उमर, भाजपा जिला प्रतिनिधि अमित शर्मा, मण्डल अध्यक्ष नेपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शशांक विश्नोई, बदर ख़ान, मनोज भटनागर, आमिर सैफी, डॉ० जाकिर, वरिष्ठ पत्रकार डा० वीरेंद्र पुष्पक, शैलेंद्र कुमार बब्बू, स्टेशन अधीक्षक हरिमोहन मीना, स्टेशन मास्टर जावेद अख़्तर, जीआरपी हेड कांस्टेबल मिर्ज़ा रिज़वान बैग, हेड कांस्टेबल बसंत कुमार, कांस्टेबल भजनलाल कांबोज, कांस्टेबल जगपाल चचा आदि जीआरपी व रेलवे स्टाफ मौजूद रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply