यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा का ग्राम बास्टा में किया गया भव्य स्वागत

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा का अपने पैत्रक गांव में भव्य स्वागत किया गया। बुधवार को चांदपुर तहसील अंतर्गत ग्राम बास्टा में यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा का बास्टा स्थित मिलन गार्डन में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्रुति शर्मा ने यूपीएससी टॉप करने में अपने माता-पिता व गुरुजनों को श्रेय दिया। श्रुति शर्मा का ग्रामीणों ने बुके देकर स्वागत किया। स्वागत समारोह के दौरान आईएएस बनी श्रुति शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत का फल सर्वौपरी होता है। इसका परिणाम मुझे मिला है। उन्होंने बताया कि स्वः डा.देवेन्द्र शर्मा बास्टा क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक थे जो बहुत मधुर भाषी और मिलनसार व्यक्ति थे। मैं उनके मझले पुत्र सुनील कुमार शर्मा की पुत्री हूं। अपने परिजनों और गुरुओं के आशीर्वाद से मैंने यूपीएससी टॉप किया है। मैं उच्चाधिकारी बनकर अपने देश, प्रदेश और जनपद बिजनौर की सेवा करती रहूंगी। बास्टा स्थित मिलन गार्डन में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply