मनोज पारस (पूर्व मंत्री) विधायक नगीना, राम अवतार सैनी विधायक नूरपुर, नईमउल हसन पूर्व विधायक नूरपुर, राशिद हुसैन निवर्तमान जिलाअध्यक्ष, अनिल यादव पूर्व जिला अध्यक्ष, सरफराज अंसारी निर्वतमान जिलाउपाध्यक्ष, अहमद खिजर निवर्तमान जिला प्रवक्ता,लोगों ने आने वाली ईद उल अजहा पर शांति पूर्वक ढंग से मनाने हेतु जिलाधिकारी से मुलाकात कर जिस पारंपरिक तरीके से ईद उल अजहा पर कुर्बानी होती आई है। उसी तरह कुर्बानी कराने के दिशा निर्देश देने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने कहां की लोगों को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है जिस तरह से पूर्व में प्रतिबंधित पशुओं एवं प्रतिबंधित स्थलों को छोड़कर पारंपरिक तरीके से बंद जगह पर कुर्बानी होती आई है उसी तरीके से कुर्बानी करें खुलें में कुर्बानी ना करें ईद उल अजहा के इस त्यौहार को प्यार और मोहब्बत से मनाएं माननीय मनोज पारस पूर्व मंत्री विधायक नगीना ने कहा ईद उल अजहा पर बिजली आपूर्ति, पानी आपूर्ति, तथा सफाई व्यवस्था, का विशेष ध्यान रखा जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने उपरोक्त सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का अधिकारियों को निर्देश दिए

Next Article सोने का हार दुकान से लेकर महिला हुई फरार
Related Stories
-
हरिद्वार में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया
-
ग्राम स्याऊ निवासी आर्य परिवार ने ग्रामीणों को गंगा दशहरा पर बैराज घाट पर निशुल्क गंगा स्नान कराकर पुण्य लाभ कमाया
-
ग्राम स्याऊ निवासी आर्य परिवार ने ग्रामीणों को गंगा दशहरा पर बैराज घाट पर निशुल्क गंगा स्नान कराकर पुण्य लाभ कमाया