गोविन्दपुर के प्रधान की लापरवाही से गंदे रास्ते से गुजरने को मजबूर हुए ग्रामीण

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा:-
एक तरफ सरकार का स्वच्छ भारत अभियान जिसके अंतर्गत समाज को गंदगी और बीमारियो से दूर करना है तो दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों की हठधर्मिता लोगो को गंदगी की तरफ धकेल रही है, ऐसे ही एक मामले में ग्राम गोविंदपुर के शाहिद,अर्शिल,सलीम, मोहसिन,अफसर ,दिवाकर सिंह,मोहित,सप्पू ,सचिन,नितिन आदि ने बताया कि उनके गांव के मुख्य रास्ते में सदा कीचड़ और पानी जमा रहता है।। क्योंकि ये मार्ग पूर्ण रूप से टूटा हुआ और इसका निर्माण ज़रूरी है। लेकिन ग्राम प्रधान राजेंद्र ग्रामीणों की इस जरूरत को पूरा करने से कन्नी काटते हुए कोई संतोष जनक जवाब नही देता है,जिस कारण ग्रामीणों में रोष और गुस्से का माहोल बना हुआ है।तो साथ ही यहां फैली कीचड़ और गंदगी से महामारी और मच्छर बढ़ने का अंदेशा बना हुआ है।
वही प्रधान पति ने बताया है की रास्ता बनने का इस्टीमेंट भेज दिया गया है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply