बुढ़नपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गो वंश की हुई मौत

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा:-
इसको सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाना कहें या बेचारे गोवंश की बदकिस्मती की गो वंश के नाम पर वोट व चंदा लेने वाले नेता संगठन कभी किसी बेजुबान की मदद को आगे नही आते, ऐसे ही ताजा घटनाक्रम के अनुसार बीती रात बुढनपुर में सड़क पर घूम रही एक गाय को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जो की घायल होकर रात से तड़प रही थी जिसकी सुध न किसी नेता ने ली न किसी संगठन ने तो न ही किसी अधिकारी ने ली तो ग्रामीण आसिफ अहमद, दयाचंद, मोहम्मद इमरान ,सदाम अहमद, मुन्ने सिंह ,हाजी अफजाल आदि ने घायल गो वंश को दवा पानी खाना आदि देते हुए उसकी देखभाल शुरू करते हुए इंसानियत की मिसाल पेश की है। लेकिन गाय के घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply