दो भाईयों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर वसीम क़ुरैशी ने दोनो परिवारो को दी पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद

0


नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद में हुए सड़क दुर्घटना में दो भाईयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया क्षेत्र में गम का मोहल है। वही भाजपा कार्यकर्ता वसीम क़ुरैशी ने मृतको दोनो परिवारों को ढाई ढाई लाख रु की आर्थिक मदद दी है। आपको बता दे कि मंगलवार को नजीबाबाद नगर के मौहल्ला मुगलूशाह निवासी दो चचेरे तहरे भाइयों की कोटद्वार रोड स्थित सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी दोनों भाईयो की दफीन से आने के बाद नजीबाबाद निवासी भाजपा कार्यकर्ता वसीम कुरैशी ने मृतक के परिवार वालो को पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। वसीम कुरैशी ने इस हादसे पर कहा कि आज नजीबाबाद में जो ये बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है उसे देख कर दिल पूरा दिन बड़ा परेशान रहा। अभी दोनों की कब्र पे मिट्टी दे कर आया हूं । दोनो लड़के जवान थे तीन या चार साल पहले दोनों की शादिया हुई थी दोनों के दो दो छोटे- छोटे बच्चे हैं। दोनों ही रोज कमाने रोज खाने वाले थे। जो दुनियां इस सड़क हादसे में रूखसत हो गये हैं। दोनों को वापस तो नहीं लाया जा सकता। लेकिन मुझ से जो बनता है। मैं इस परिवार के लिए करूंगा। वसीम कुरैशी ने कहा कि दोनों के परिवार को अपनी तरफ से ढाई-ढाई लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा करता हूं। अगर उन के परिवार को कोई तकलीफ या ऐतराज न हो तो मेरी तरफ से ये मदद कुबूल कर सकते है। दोनों परिवार अपने इस दुःख की घड़ी में मुझे बराबर का शरीक समझे और जब भी चाहे आकर अपने चेक या बच्चों की एफडी करा ले। वसीम कुरैशी की इस घोषणा से नजीबाबाद के लोगों ने कहा कि वाकई में वसीम कुरैशी नजीबाबाद के हर दर्द मंद का हम दर्द है। वसीम कुरैशी की इस घोषणा ने जहाँ मृतको के परिवार का दिल जीता है वही नजीबाबाद की अवाम भी उनके इस घोषणा से उनकी दिवानी हो गई है। वसीम क़ुरैशी के मदद की घोषणा से नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply