कुएं में गिरा गुलदार, रेस्क्यू कर निकाला बाहर

0

शिवाला कला से देव चौहान की रिपोर्ट✍️

शिवाला कला। जंगल मे बने कुएं में गुलदार गिर गया। वन विभाग की टीम ने कुएं पर जाल लगाकर गुलदार को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन काफी कोशिश के बाद भी सफलता नही मिली।
ग्राम धमरौला निवासी कृपाल सिंह के खेत पर काफी पुराना कुआं बना हुआ है। करीब तीन फुट व्यास व 15 फुट गहरे कुएं में एक गुलदार गिर गया। रविवार की दोपहर कृपाल सिंह जब खेतों पर गए तो गुर्राहट सुनकर गुलदार के कुएं में गिरने का पता लगा। गुलदार के कुएं में गिरने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने रस्सी आदि डालकर गुलदार को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। गुलदार बाहर निकलने के बाद किसी को नुकसान न पहुंचा दें, इसके लिए वन विभाग की टीम ने कुएं के ऊपर जाल लगा दिया। इसके साथ ही मौके पर पिंजरा भी मंगाया जा रहा है। समाचार भेजे जाने तक गुलदार को कुएं से निकाला नहीं जा सका था। वन विभाग की टीम उसे निकालने के प्रयास में लगी थी। मौके पर मौजूद वन दरोगा वाकर रजा ने बताया कि कुएं में गिरा गुलदार ही है। उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply