राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज चांगीपुर के छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई

0

नूरपुर देहात से डॉ.ओम प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज चांगीपुर के छात्रों द्वारा यहां मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें कॉलेज के छात्र, छात्राएं एवं प्रवक्ताओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार द्वारा की गई। रैली में छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा संबंधित पोस्टरो का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा संबंधित पोस्टरों को अपने हाथों में लेकर चल रहे थे। सड़क सुरक्षा जागरूक रैली के माध्यम से छात्र-छात्राएं गांव वालों को सड़क यातायात संबंधित जानकारी दे रहे थे। उन्होंने लोगों को सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने तथा कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की। रैली के पश्चात रसायन विभाग के प्रवक्ता श्री अरुण कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा हेतु संकल्प लिया। कार्यक्रम में श्री सुमित कुमार ,श्रीमती पूजा रानी, श्री सिद्धार्थ जैन ,श्री आशीष वागला, श्री सत्येंद्र कुमार, श्री सुनील कुमार ,श्री बंसल कुमार, श्री विवेक कुमार, श्री विवेक कुमार, श्री सौरभ, पीतांबर सिंह, अजब सिंह, योगेंद्र सिंह, विकुल आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक अंकित कुमार प्रवक्ता सिविल इंजीनियरिंग ने सभी का आभार व्यक्त किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply