युवक ने बनाई ई साइकिल एक बार के चार्ज करने पर 35 किलोमीटर की करेगी दूरी तय

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

किरतपुर के युवक शहादत अली उर्फ सहाब मोहल्ला मिर्जापुर निवासी है जिन्होंने अपनी पढ़ाई के खत्म होने के बाद टेक्नीशियन संबंधित जानकारी जुटाते हुए कम लागत कम खर्च की छोटी मोटर बैटरी से चलने वाली साइकिल बनाई। शहादत अली ने बताया साइकिल फुल लोड 1 कुंटल 20 किलो बड़े आराम से इस पर ले जाया जा सकता है। बढ़ती महंगाई पेट्रोल दर की भी कोई परवाह नहीं कम बिजली लागत में बहुत कम समय में फुल बैटरी चार्ज हो जाती है।और साइकिल के मामले में यह एक आम साइकिल है। साइकिल को तैयार करने में लागत 16500 रुपए आई है। बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद इलेक्ट्रीशियन का वर्क करना शुरू कर दिया है वहीं इनकी साइकिल का नया आविष्कार देखने आसपास के लोग आते रहते हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply