विवादित हरिहर मंदिर सम्भल में जल चढ़ाने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा। हरिहर मंदिर विवादित धर्मस्थल सम्बल में जल चढ़ाने जा रहे महाकाल मित्र मंडल धामपुर के सदस्यों को पुलिस ने जाने से रोक लिया। जल चढ़ाने के लिए धामपुर से रवाना हुए, लोगों को रास्ते मे पुलिस ने सहसपुर चौकी पर घेराबंदी कर रोक लिया। इस दौरान पुलिस और भक्तों के बीच जमकर नोकझोंक हुई बाद में सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने चौकी पर बैठाया लिया और कुछ ही समय बाद छोड़ दिया और वापसी करने को कहा। संयम जैन ने बताया कि उन्हें जानकारी थी कि इस बार मन्दिर पर जल चढ़ाएंगे जिसके चलते ख़ुफ़िया तन्त्र ओर पुलिस अलर्ट हो गए। जिससे सम्भल जाने वाले रास्ते मे पुलिस तैनात थी। सहसपुर चौकी के सामने पुलिस ने अपनी बेरिकेटिंग कर रखी थी। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने गाड़ी रुकवाई तो गाड़ी में बैठे संयम जैन व उनके साथियों की पुलिस से नोकझोक हुई। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने चौकी पर ही बैठा लिया गया। भक्तों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि किया हम पाकिस्तान में रह रहे है जो हमे अपने ही मन्दिर में दर्शन करने व जल चढ़ाने से रोका जाए। इस मौके पर विजय जैन, शुभम चौहान, अंकित गुज्जर, कैलाश नाथ, वीरेंद्र कारीगर आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस संबंध में तेजतर्रार एवं कर्तव्यनिष्ठ कुशल व्यवहार प्रसिद्ध सतर्क रहकर जाने जाने वाले थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि इस मंडल को रोका गया और सभी मंडल के पदाधिकारियों को समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply