चोरों ने 11हजार की लाइन काटकर ट्रांसफार्मर के तार की चोरी को दिया अंजाम

0

भागूवाला से अमित कुमार रवि की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत थाना मंडावली के ग्राम भागुवाला व श्यामी वाला, हरिद्वार रोड स्थित पुलिस चौकी स्वामी अवधेशानंद से कुछ डेढ, 2 किलोमीटर की दूरी पर श्री कृष्णा स्टोन क्रेशर पर लगे 630 केवी के ट्रांसफार्मर में अज्ञात चोरों ने 15 फरवरी की रात में अज्ञात चोरों ने 11हजार की लाइन काट कर ट्रांसफार्मर के अंदर का सारा सामान अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। सुबह उठकर स्टोन क्रेशर के मैनेजर होरी सिंह व अन्य कर्मचारियों ने देखा स्टोन क्रेशर पर लाइट नहीं आ रही है, ट्रांसफार्मर की तरफ गए तो ट्रांसफार्मर को देखकर स्टोन क्रेशर के मैनेजर होरी सिंह व अन्य कर्मचारियों के होश उड़ गए। अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए गए ट्रांसफार्मर का खोखा पड़ा हुआ था। बाकी ट्रांसफार्मर के अंदर का सारा सामान चोर चुरा कर ले गए। स्टोन क्रेशर के मैनेजर होरी सिंह ने थाना मंडावली में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। श्री कृष्णा स्टोन क्रेशर के मैनेजर ने बताया भागुवाला बिजली घर के जेर्ई के बताए अनुसार इस ट्रांसफार्मर की कीमत लगभग 10- 11 लाख रुपए होगी। जिसके चोरी होने से स्टोन क्रेशर स्वामी को भारी नुकसान है। स्टोन क्रेशर के मैनेजर होरी सिंह ने बताया इससे पहले भी दीपावली के वक्त हमारे श्री कृष्णा स्टोन क्रेशर में से अज्ञात चोरों द्वारा 30 केवी मोटर चुरा ली गई थी। जिसकी सूचना भी हमारे द्वारा थाने को दे दी गई थी। स्टोन क्रेशर स्वामी का कहना है कि यदि पहले ही पुलिस द्वारा ठोस कदम उठाए जाते तो अज्ञात चोर इतनी बड़ी घटना को अंजाम न देते। श्री कृष्णा स्टोन क्रेशर के मैनेजर द्वारा प्रार्थना पत्र देकर पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। श्री कृष्णा स्टोन क्रेशर के मैनेजर होरी सिंह ने बताया पुलिस ने हमारे लिखित पत्र लेकर एनसीआर काट दी है लेकिन अभी तक भी चोरी हुई जगह पर स्टोन क्रेशर में पहुंचकर कोई जांच-पड़ताल नहीं की है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply