स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️
स्योहारा। निवर्तमान चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व उनके पुत्र इमरान उर्फ सनी अख़्तर ने नगर भर के कांवर सेवा शिविरों में पहुंचकर शिवभक्तों का हाल चाल लेते हुए उनकी सेवा भी की।
इस मौके पर हाजी अख़्तर जलील ने कहा कि ये वाकई शिवभक्तों की अपने ईश्वर के प्रति निष्ठा और सेवा भाव ही है। जिसके बलबूते पर वो सेकड़ो किमी का लंबा और कठिन सफर हँसते मुस्कुराते पूरा कर लेते हैं।
इमरान उर्फ सनी अख्तर ने कहा कि गंगा जल लेकर लौटने वाले इन शिवभक्तों की सेवा करके मन को अलग ही शांति मिलती है।