राष्ट्रीय शाह समाज ने खिलाया मछलियों को चारा

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

राष्ट्रीय शाह समाज ने खिलाया मछलियों को चारा। सद्भावना सप्ताह के अन्तर्गत आज तीसरे दिन केन्द्रीय अधीकारी मार्गदर्शक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी के सम्मान में राष्ट्रीय शाह समाज आर एस एस एफ के राष्ट्रीय संयोजक फिरोज कादरी के नेतृत्व में शाह समाज और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओ ने इंद्रेश मछली सेवा सम्मान के अन्तर्गत कार्यक्रम कियाआ और मछलीयो को चारा खिलाया। और डॉक्टर इंद्रेश कुमार के हक में अल्लाह से दुआ मांगी और फिरोज कादरी ने बताया के पूरे भारत में सिर्फ एक ही वो शकशियत है धरती पुत्र लोहों पुरुष डाक्टर इंद्रेश कुमार जिन्होंने हिन्दूसतान में तकरीबन 40 संगठन बनाये है और उन संगठनों का मार्गदर्शक करते हैं। हिंदूस्थान को ना कभी ऐसी सकशियत मिलीं और नाही कभी मिलेंगी आज के कार्यक्रम की संयोजक रही रुखसाना अंसारी और शामिल रहे। अब्दुल्लाह खान फिरासत मिर्जा इदरीश मिर्जा समीम अंसारी रसीद अंसारी शैख बदरुद्दीन दिलसाद खान गुलफशा अंसारी समीदा अंसारी आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply