किरतपुर आशीर्वाद बैंकट हॉल मैं किरतपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार को किया गया सम्मानित

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट

किरतपुर में आज पत्रकार संघ की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किरतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार रहे। पत्रकार संघ के सभी पत्रकारों ने किरतपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार के काम करने और कुछ दिन पहले किरतपुर मैं एक3 साल मासूम बच्ची का गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। किरतपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने 24 घंटे के भीतर मुजरिम को अरेस्ट करके उच्च न्यायालय पेश किया था। किरतपुर पत्रकार संघ के पत्रकारों ने किरतपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार को बहुत बधाइयां दी, और किरतपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह से कहां कि आपने जो कार्य किया है पूरा किरतपुर आपकी प्रसन्नता करता है। वही किरतपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहां मेरा काम करने का तरीका अलग है मैं हर किसी जाति का सम्मान करता हूं और मैं कभी भी किसी मासूम को गुनाहगार बनाकर उच्च न्यायालय नहीं पेश करता हूं। साथ ही किरतपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने यह भी बताया की निर्दोष और दोषी में मुझे अच्छी तरीके से फर्क मालूम है साथ ही थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहां आप लोगों के लिए मेरे घर के द्वार हमेशा खुले हैं लेकिन आप जैसे सम्मानित लोग कभी भी किसी गलत व्यक्ति के लिए मुझसे कोई उम्मीद मत रखना। साथ ही थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की किरतपुर शहर में जितने भी मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयां बिक रही थी मैंने उन्हें अरेस्ट करके न्यायालय भेजने का काम किया और मैं कभी भी गलत आदमियों का साथ नहीं देता हूं।और किरतपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने देश को जोड़े रखने के लिए और आपस में प्यार भाईचारा रखने के लिए देश प्रेमियों को गाना गाकर सुनाया। मौके पर सभी सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे। साइम राजा, अरुण गोयल, काजी तारीक अली, सुंदर गोयल, डॉ एनएच मिर्जा, प्रदीप कालू, मंत्री धनी राम सिंह, ताल्हा मकरानी, इरशाद अली हेली कॉप्टर, मास्टर मजहर नामी संजय चौहान साधना रस्तोगी एडवोकेट अबरार अंसारी वसीम अहमद पत्रकार अशोक कुमार गुप्ता पत्रकार अमित अग्रवाल पत्रकार कपिल रस्तोगी पत्रकार साबिर मलिक पत्रकार मौसीफ सिद्दीकी पत्रकार अजमल अंसारी पत्रकार राशिद अंसारी पत्रकार विश्वास गिरी पत्रकार याकूब मलिक पत्रकार शरीफ मलिक पत्रकार दिव्या अरोड़ा पत्रकार मोहम्मद हिफजान पत्रकार परवेज पत्रकार पवन राजपूत आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply