चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर में ग्रेजुएशन समारोह तथा परीक्षा परिणाम सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर मे नन्हे- मुन्नो की ग्रेजुएशन सेरेमनी व बड़े वर्ग में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन उल्लास के साथ किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया ।इस समारोह में वार्षिक परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त कर कक्षावार प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व पूरे वर्ष में अधिकतम उपस्थिति दर्ज कराने वाले मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समारोह में स्कूल के चेयरमैन अनिरुद्ध मित्तल व विद्यालय निर्देशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने बच्चों को शुभकामनाएँ दी तथा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की । इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती गरिमा सिंह ने कहा कि यह ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों के हौसले को बुलंद करने उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश करने का अहसास करवाने के हेतु से की गई है। इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियां छूने में सहायता करता है। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल अभिनव चौधरी व कोऑर्डिनेटर श्रीमती प्रेरणा चौधरी व श्रीमती प्रीति शर्मा तथाश्रीमती नीतू अग्रवाल ने भी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की व उनका उत्साहवर्धन किया।