मुस्लिम परिवार ने हिंदू परिवार की युवती की गोद भराई की रस्म अदा कराई

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल उस समय देखने को मिली जब एक मुस्लिम परिवार ने हिन्दू युवती कुमारी खुशबू व सोनू विशनोई की गोद भराई की रस्म अदा कराई। आपको बता दे कि लड़की कुमारी खुशबू के पिता न होने के वजह से फ़िल्म निर्माता वसीम कुरैशी के बड़े भाई हाजी यूनुस कुरैशी ने लड़की का पिता होने का कर्तव्य निभाया और वर और वधु को आर्शीवाद देकर गोद भराई की रस्म पूरी की। वही लड़के पक्ष से भाजपा कार्यकर्ता वसीम कुरैशी के बड़े भाई हाजी शमीम कुरैशी ने सोनू विश्नोई के साथ आकर वर वधु को आर्शीवाद देकर रस्म पूरी कर हिन्दू मुस्लिम एकता की अनोखी मिशाल पेश की। इस अवसर पर राजू मिश्रा पत्रकार, मास्टर मोहम्मद असलम, राजेन्द्र कश्यप, हाजी नसीम, धीरज कुमार, मोहम्मद अकरम, जितेंद्र जैन पत्रकार, शौरभ वर्मा, मोबीन कुरैशी, रवि प्रजापति, दानिश कुरैशी, रामपाल, राशिद, वाजिद, कुरैशी नाजिम ऐकुरैशी, कविता मिश्रा, अंजिली मिश्रा, आकाश मिश्रा, सोनू वर्मा सहित हिन्दू मुस्मिल धर्म के लोग मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply