प्राचीन सिद्ध पीठ श्री बालाजी मुख्य बाजार में हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

0

धामपुर से महेश शर्मा की रिपोर्ट✍️

धामपुर। प्राचीन सिद्ध पीठ श्री बालाजी मुख्य बाजार में श्री राम भक्त हनुमान जी का तीन दिवसीय जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
5 अप्रैल को सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ भक्तों के सहयोग से किया गया। 6 अप्रैल को बाबा का सिंदूरी चोला अर्पण किया गया।इस दौरान लक्ष्मीनारायण अग्रवाल,हरीश अग्रवाल,नितिन चौहान,डॉ रविंद्र,सुधीर,आदित्य, जतिन सहित अनेक श्रद्धालुओं ने सिंदूरी चोला तथा स्वर्ण चोला चढ़ाया गया।
इस दौरान महिला श्रद्धालुओं में संध्या,पूनम,समता,संगीता,स्नेहा, मिथिलेश,डॉआर के वर्मा,डॉ योगेंद्र,सुधा सहित अन्य महिला भक्तों ने प्रभु बजरंगबली के भजनों से मंदिर का माहौल भक्तिमय बना दिया।
सहयोग करने वालों में रमेश जी स्वीट्स (विकास अग्रवाल), कन्हैया जी स्वीट्स (मुकेश शर्मा) सहित दर्जनों भक्तगण प्रमुख रूप से रहे।
आरती के बाद भोग भक्तों में वितरण किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार की देर रात्रि 11 बजे तक भगवान के दर्शन करने व प्रसाद चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
तीसरे दिन दिन शुक्रवार 7 अप्रैल को भगवान का भोग लगाकर विशाल भंडारे का मंदिर परिसर में आयोजन किया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply