प्राथमिक विद्यालय जटपुरा बोन्डा में हुई पुस्तक वितरण

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद। तहसील के प्राथमिक विद्यालय जटपुरा बोन्डा में पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा कार्यकर्ता एवम फ़िल्म निर्माता वसीम कुरैशी के बड़े भाई हाजी यूनुस कुरैशी, मास्टर मोहम्मद असलम, ग्राम प्रधान मोहम्मद अली ने कक्षा एक से पांच तक के छात्रों को पुस्तक वितरण की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाजी यूनुस कुरैशी ने विद्यालय के टॉपर छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा कार्यकर्ता हाजी यूनुस कुरैशी ने कहा कि छात्र देश का भविष्य है। हमे अपने और अपने आसपास के बच्चों को तालीम के तरफ लाना चाहिए और उनको अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलानी चाहिए। जब हमारे बच्चे शिक्षा लेगे तो तभी हमारा देश तरक्की और उन्नति के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है वह अपने अपने बच्चों को शिक्षा दिलाये। वही मास्टर मोहम्मद असलम ने कहा कि शिक्षा लेने के लिये आपको अगर दूसरे देश भी जाना पड़े तो आप वहाँ जाकर शिक्षा ले सकते है। शिक्षा से समाज व देश तरक्की के राह पर जायेगा। इसलिए हम सब के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मोहम्मद अली ने कहा कि छात्र हमारे देश का भविष्य है जब हमारे बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे तो तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा। वही विद्यालय के प्रधानचार्य जियाउर्रहमान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानचार्य जियाउर्रहमान ने किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य जियाउर्रहमान, महेन्द्र सिंह, प्रीति रानी, जुवाला सिंह, संगीता पाल, ममता कश्यप, निसार अहमद, मोहम्मद अकरम, तरनजीत सिंह सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply