स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट
स्योहारा में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी बदली हुई रणनीति के तहत चुनाव मैदान में है। इस बार बीजेपी ने आठ मुस्लिम समाज के लोगों को सभासद का टिकट दिया है। बीजेपी सबका साथ सबका विकास की जो बात करती है, इस बार टिकट देने में भी उसने कहीं न कहीं इसे साबित करने की कोशिश की है। बीजेपी बीते कुछ समय से लगातार मुस्लिम समाज को अपने साथ लाने में जुटी हुई है। नगर निकाय चुनाव को लेकर इस बार बहुत बड़ा उलटफेर होता नजर आ रहा है। जिसे लेकर सभी प्रत्याशियों के समीकरण गड़बड़ाते नजर आ रहे हैं। नगर पालिका चुनाव से पहले मुस्लिम समाज को लेकर सियासत तेज हो गई हैं, भाजपा अपने परंपरागत वोटों के साथ- साथ मुस्लिम वोटरों मैं भी अपनी मजबूत पकड़ बनाती जा रही है जिसके चलते नगर में कुरैशी समाज ने चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर विनीत देवरा को अपना समर्थन दे दिया है । कुरैशी समाज द्वारा भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने के बाद अन्य प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं। जहां अन्य प्रत्याशी अपने अपने समाज को लेकर गुणा भाग करने में लगे हुए हैं तो वही भाजपा प्रत्याशी डा. विनीत देवरा मुस्लिम वोटरों को भी अपने साथ लाने में कामयाब होते दिखाई दे रहे हैं। अगर भाजपा इस चुनाव में कुरैशी समाज के लोगों का पूर्ण समर्थन पाने में कामयाब हो जाती है तो अन्य प्रत्याशियों के लिए भाजपा को हरा पाना मुश्किल होगा और पहली बार भाजपा नगरपालिका की कुर्सी कब जाने में कामयाब होगी।