स्योहारा में डा.दानिश कमाल ने किया जनसंपर्क

1

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

मोहल्ला कस्बा वार्ड 15 में कांग्रेस प्रत्याशी ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि अपने मत का सही प्रयोग करें ताकि नगर का विकास हो सके। स्योहारा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डा.दानिश कमाल ने मोहल्ला कस्बा वार्ड 15 में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने मत का सही प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षित एवं योग्यता के अनुसार आप अपने वोट का चयन करें ताकि आपके नगर का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य स्योहारा नगर को विकसित एवं प्रगतिशील बनाना है ताकि स्योहारा अपनी अलग पहचान बना सके। इस मौके पर हनीफ ठेकेदार, नईम कुरैशी, शकील मिस्त्री, अज़ीम मिस्त्री, शरीफ ठेकेदार, नसीम कुरैशी, हबीब अहमद, नसीम जमालुदीन कुरैशी, इकबाल अंसारी आतिक अंसारी, शमीम फरीदी, वसीम कुरैशी, फैसल आमिर कुरैशी, इल्यास कुरैशी, कैफ कुरैशी, गुड्डू शेख, ज़ाकिर शेख, तौहीद रंगरेज आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply