लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मानजनक उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने किया सम्मानित

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

लोकप्रिय इण्टर कॉलेज केलनपुर (बिजनौर) में हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में सम्मान जनक अंको से उत्तीर्ण छात्र / छात्राओं तथा 10 मीटर राइफल शूटिंग में प्री स्टेट क्वालीफाई कर स्टेट प्रतिस्पर्धा के लिए अपनी जगह बनाने वाले खिलाडियों को प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने सम्मानित किया | हाईस्कूल में कु० साक्षी (87.6%) प्रथम स्थान, कु० निमिष्का देओल (81.33%) f}rh; स्थान, कु० दिव्यांशी तोमर (78.16%) तृतीय स्थान, कु० अंशिका एवं कु० सोनी (77%) चतुर्थ स्थान तथा कु० तरुनी (75.33%) अंको के साथ पंचम स्थान पर रही ।इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में कु० विशाखा (83.4%) प्रथम स्थान, कु० चांदनी (81.4%) f}rh; स्थान, कु० इकरा (80.8%) तृतीय स्थान, कु० सुहानी तोमर (80%) चतुर्थ स्थान एवं कु० मेघा शर्मा (78.6%) अंको के साथ पांचवे स्थान पर रही। तथा लोकप्रिय शूटिंग रेंज केलनपुर, बिजनौर के 04 खिलाडी काव्य तोमर, कु० अनुष्का तोमर, सिधार्थ चौधरी एवं अर्पित कुमार ने जनपद सहारनपुर में चल रही उन्नीसवी प्री यू०पी० स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मी० राइफल शूटिंग प्रतिस्पर्धा क्वालीफाई कर डॉ० d.khZ सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद (दिल्ली) में 07 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली स्टेट प्रतिस्पर्धा में अपनी जगह बनाई।
प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने सभी छात्र / छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply