जब तक रहेगा किसान के पास गन्ना बंद नहीं होगी नजीबाबाद शुगर मिल

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

जब तक रहेगा किसान के पास गन्ना बंद नहीं होगी नजीबाबाद शुगर मिल
युवा जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह उर्फ गोल्डी ने किसानों को दिया आश्वासन। किसी का गन्ना नहीं रहेगा खेत में खड़ा।

नजीबाबाद- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक पिछले कई दिनों से नजीबाबाद शुगर मिल गेट
तथा क्रय केंद्रों को फ्री चलाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रही है नजीबाबाद शुगर मिल
मैनेजमेंट शुगर मिल की स्थिति ठीक ना होने का हवाला देकर शुगर मिल को चलाने के लिए
तैयार नहीं थे लेकिन उप जिलाधिकारी नजीबाबाद जिला गन्ना अधिकारी बिजनौर के संयुक्त
प्रयास से भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मांग पर तथा किसान संगठन के धरना
प्रदर्शन के बाद शुगर मिलके मैनेजमेंट ने यह लिख कर दिया था की शुगर मिल को फ्री
चलाया जाएगा
नजीबाबाद शुगर मिल का बेसिक कोटा समाप्त हो चुका है। क्रय केंद्रों पर फ्री पर्ची के आधार
पर गन्ना खरीद भी की गई है
संगठन के युवा विंग के जिलाध्यक्ष सुखजिंदर सिंह उर्फ गोल्डी
व चीनी मिल के डायरेक्टर गुरजीत सिंह काका, ब्लॉक अध्यक्ष चौ० कुलबीर सिंह के नेतृत्व में
मिल गेट के किसानों को साथ लेकर आज नजीबाबाद शुगर मिल गेट पर पहुंचकर गेट एरिया
के किसानों तथा नदियों वास शुगर मिल के जीएम सुखबीर सिंह से वार्ता की गई वार्ता के
आधार पर नजीबाबाद शुगर मिल गेट को फ्री चलाने पर सहमति हुई है और नजीबाबाद शुगर
मिल के जनरल मैनेजर सुखबीर सिंह ने या विश्वास दिलाया है कि किसानों के संपूर्ण गन्ने
की पेराई करने के बाद ही शुगर मिल को बंद किया जाएगा जिन किसानों के खेतों में गन्ना
खड़ा है नजीबाबाद क्षेत्र के किसान मिल गेट पर गन्ना ला सकते हैं
युवा विंग के जिला अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह गोल्डी के साथ एड० कृष्ण कुमार, भोपाल सिंह
राठी, सरदार जसवन्त सिंह, सरदार सतविन्दर सिंह पोप, गुरवेल सिंह, कुलवन्त सिंह, नानक सिंह, प्रशान्त कुमार आदि शामिल रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply