स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट
स्योहारा आजाद समाज पार्टी (काशीराम ) के जिला पदाधिकारियों ने विस्तार हेतु स्योहारा पधारने पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हरिओम सिंह भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रशांत महासागर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सलमान हसन पंचायत सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार जिला सचिव डॉक्टर देशराज सिंह विधानसभा अध्यक्ष विजय पाल सिंह कार्यकर्ता के रूप में मनोज कुमार आदि को फूल मालाएं पहनाकर व जय भीम जय भारत बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर काशीराम आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद आदि के गगनभेदी नारे लगाए। आजाद समाज पार्टी (काशीराम) पार्टी को मजबूत करने हेतु विधानसभा कमेटी नियुक्ति पत्र दिए गए। विधानसभा महासचिव इरफान मलिक अल्पसंख्यक मोर्चा के विधान सभा सचिव मोहम्मद मुस्तफा विधानसभा संगठन मंत्री आरिफ अली सेक्टर प्रभारी मुकेश कुमार आदि रोहित कुमार योगेंद्र कुमार दिलशाद अहमद आदि को सदस्यता ग्रहण कराई गई। तथा आजाद समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ उस्मान जैदी को सर्वसम्मति से नियुक्ति पत्र सौंपा। डॉ उस्मान जैदी ने कहा की जो पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उस पर मैं खरा व पूरा उतरूंगा।
बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं कांशीराम साहब के विचारधाराओं को बहुजन हिताय बहुजन सुखाए के आदेशों का पालन करूंगा। बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं कांशीराम की विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करते हुए संगठन को मजबूत करूंगा। अंत में मोहम्मद मुस्तफा के निवास स्थान पर सभी उपस्थित जनों को जलपान ग्रहण कराया गया।