नजीबाबाद आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन ने पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

0

नजीबाबाद आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारो ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन सीओ को सौपा। ज्ञापन में एक महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले सांसद बृजभूषण सिंह व अमेठी की सांसद के खिलाफ कार्यवाही करने व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई। सोमवार को आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष सूरज कुमार के नेतृत्व संगठन से जुड़े पत्रकार तहसील परिसर पहुचे। जहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम की गैरमौजूदगी में सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह को सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि मीडियाकर्मियों द्वारा सवाल पूछने पर कुछ नेता मीडियाकर्मियों को डराने व धमकाने का कार्य कर रहे है। जिस कारण निष्पक्ष पत्रकारिता करना दुश्वार हो गया है। कुछ दिन पहले अमेठी की सांसद द्वारा एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछने पर नाराज़गी दिखाई थी, और पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया था। अब कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व सांसद ब्रजभूषण सिंह ने सारी हदें पार करते हुए एक महिला पत्रकार द्वारा सवाल पूछने पर उसे धमकाया, और उसकी माइक आईडी तोड़ दी। इन घटनाओं से मीडिया जगत में आक्रोश है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि आखिर ऐसे नेताओं के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही क्यो नही हो रही है। ज्ञापन में शीघ्र ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने व ऐसे नेताओ के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालो में जिला संरक्षक नरेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष सूरज कुमार, शाहनवाज़ अहमद, शमीम सिद्दीकी, लेकेन्द्र कुमार, अजय, अरविंद सलवान, आसिफ, सलमान इदरीसी, अरशद आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply