निशा के एएनएम बनने पर परिजनों में फैली खुशी की लहर, मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

चांदपुर नगर के मोहल्ला सराय रफी स्थित फीना कॉलोनी निवासी स्वर्गीय मैराज हुसैन की पुत्री निशा के एएनएम बनने पर नगर व परिजनों में खुशी की लहर फैली। निशा ने एएनएम बनने पर अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को श्रेय दिया है। एएनएम निशा को मृदुल व्यवहार की महिला बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि निशा की प्रथम नियुक्ति नजीबाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई है। एएनएम निशा ने बताया कि वह बिना किसी भेदभाव के महिलाओं की सेवा करेगी। वह कर्म में विश्वास रखती हैं। प्रथम नियुक्ति पर परिजनों एवं मोहल्ले वासियों ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply