स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट
स्योहारा में लगातार हुई बारिश की वजह से जमा हुआ पानी व मकानों में आई सीलन की वजह से हो रहे हादसों के बीच आज फिर एक ऐसा हादसा हो गया जिसके अंतर्गत गरीब के मकान की दीवार गिरने से उसमे दबकर एक युवक की मौत हो गयी।
प्राप्त समाचार के अनुसार नगर से सटे बिरामपुर स्थित एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से उसमे दबकर फ़ैसल पुत्र मुर्तजा 19 वर्षीय गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको सीएचसी लाया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया,घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि मृतक बेहद गरीब परिवार से है जिसकी मा का दस वर्ष पूर्व देहांत हो गया था इसके अलावा उसका पिता भी बेहद बीमार रहता है। इसलिए मृतक ही मेहनत मजदूरी करके परिवार चला रहा था साथ ही उसने प्रधानमंत्री आवास योजना में कई बार लाभ लेने का प्रयास किया लेकिन कोई सोर्स या अधिकारियों से पहचान न होने की वजह से आज तक उसका मकान बेहद खस्ताहाल में था जिसमे दबकर ही उसकी आज मौत हो गई।