चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
अमावस्या पर ग्राम स्याऊ निवासी समाज सेवी ठाकुर राय बहादुर आर्य और उनके पुत्र हर्षित आर्य ने पूर्व की भांति आज सोमवार को नगर व क्षेत्र के श्रद्धालुओं को अपने निजी खर्चे पर बस से ले जाकर गंगा बैराज घाट पर गंगा स्नान कराया। हर्षित आर्य ने अपने पिता राय बहादुर आर्य तथा माता श्रीमती विनोद कुमारी पूर्व प्रधान स्याऊ के दिशा निर्देश पर नगर व क्षेत्र के पुरुष महिलाओं एवं बच्चों को अमावस्या पर गंगा बैराज ले जाकर स्नान कराया। नगर व क्षेत्र के लोगों ने समाजसेवी राय बहादुर आर्य तथा हर्षित आर्य एवं पूर्व प्रधान विनोद कुमारी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जमकर प्रशंसा की। बैराज घाट पर श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा के साथ स्नान कर पूजा पाठ कर धर्म लाभ उठाया। गंगा स्नान के बाद दारानगर गंज में समाजसेवी ठाकुर हर्षित आर्य ने श्रद्धालुओं को जलपान भी कराया। इस अवसर पर ठाकुर हर्षित आर्य, धर्मवीर सिंह, अनिल शर्मा पत्रकार, विनोद शर्मा पत्रकार, केशव दत्त पांडे, अमावस्या पर ग्राम स्याऊ निवासी समाज सेवी ठाकुर राय बहादुर आर्य और उनके पुत्र हर्षित आर्य ने पूर्व की भांति आज सोमवार को नगर व क्षेत्र के श्रद्धालुओं को अपने निजी खर्चे पर बस से ले जाकर गंगा बैराज घाट पर गंगा स्नान कराया। हर्षित आर्य ने अपने पिता राय बहादुर आर्य तथा माता श्रीमती विनोद कुमारी पूर्व प्रधान स्याऊ के दिशा निर्देश पर नगर व क्षेत्र के पुरुष महिलाओं एवं बच्चों को अमावस्या पर गंगा बैराज ले जाकर स्नान कराया। नगर व क्षेत्र के लोगों ने समाजसेवी राय बहादुर आर्य तथा हर्षित आर्य एवं पूर्व प्रधान विनोद कुमारी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जमकर प्रशंसा की। बैराज घाट पर श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा के साथ स्नान कर पूजा पाठ कर धर्म लाभ उठाया। गंगा स्नान के बाद दारानगर गंज में समाजसेवी ठाकुर हर्षित आर्य ने श्रद्धालुओं को जलपान भी कराया। इस अवसर पर ठाकुर हर्षित आर्य, धर्मवीर सिंह, अनिल शर्मा पत्रकार, विनोद शर्मा पत्रकार, केशव दत्त पांडे, गौतम , रवि कुमार, उदय राज सिंह, श्रवण कुमार, हिम्मत सिंह, गीता देवी, बबीता आदि सहित महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।