चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
लाल प्यारेलाल सरस्वती शिशु मंदिर चांदपुर में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
लाला प्यारे लाल सरस्वती शिशु मंदिर चांदपुर में गत वर्षो के भाँति इस वर्ष भी मातृ सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सतेंद्र सिंह के निर्देशन में मुख्य अतिथि रीतू सिंह (एस.डी.एम.) चांदपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती रचना त्यागी (विभाग उपाध्यक्ष सेवा भारती बिजनौर) एवं मुख्य वक्ता श्रीमती उर्वशी कर्णवाल तथा श्रीमती रीतू बाला प्रवक्ता वैदिक कन्या इंटर कॉलेज चांदपुर ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया। बहन परिधि शर्मा, अवनि, रुद्राक्षी, राधिका, विधि मदान, अलीना आदि बहनों ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सुश्री रीतू सिंह एस.डी.एम. चान्दपुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे आज पहली बार सरस्वती शिशु मन्दिर में आने पर हर्ष हो रहा है कि यहाँ के बच्चें एवं स्टाफ भारतीय संस्कृति की शिक्षा दे रहे हैं तथा इस कार्यक्रम में अन्य विद्यालयों की अपेक्षा माताओं को बुलाने का उद्देश्य है कि माता के उपर ही बालक को शिवाजी, जीजाबाई, लक्ष्मीबाई, ध्रुव, प्रहलाद बनाने का दायित्व है। श्रीमती उर्वशी कर्णवाल एवं रीतू बाला ने बताया कि माता ही शिशु की प्रथम शिक्षिका है, उसी पर बालक का सर्वांगीण विकास निर्भर करता है। इस अवसर पर मीनू राजपूत (अध्यक्ष महिला मोर्चा B.J.P.) श्रीमती सन्तोष सनाढ्य (अध्यक्ष महिला सेवा भारती चान्दपुर), श्रीमती सुनीता शर्मा, सुनीता अग्रवाल, पंकज कुमार नगर प्रचारक चान्दपुर, सत्यपाल सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चान्दपुर, सोनल गर्ग, अकसाना, सीमा वर्मा सहित लगभग 75 अभिभाविकाएँ कार्यक्रम में उपस्थित रही। विकास कुमार त्यागी, राजेन्द्र शर्मा, सुभाष चन्द्र आदि सभी आचार्यों का पूर्ण सहयोग रहा। संचालन राम बहादुर शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य सतेन्द्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। समापन वन्दे मातरम् से हुआ।