स्योहारा एसआरपी पब्लिक स्कूल में चोरी को दिया पूनः अंजाम

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

एसआरपी पब्लिक स्कूल स्योहारा में एक बार फिर हुई चोरी। नगर से सटे बुढेरन मार्ग स्थित एसआरपी पब्लिक स्कूल में बीती रात चोरों ने एक बार फिर चोरी को वारदात को अंजाम दे डाला।
स्कूल से मिली तहरीर में बताया गया है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने स्कूल में घुसकर स्कूल के अंदर रखी एलसीडी,डीवीआर बॉक्स, पंखा स्टेप्लाइज़र आदि चुरा ले गए। विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply