द् हेजल मून स्कूल की छात्रा मानसा मित्तल ने स्वर्ण पदक पर किया कब्जा राष्ट्रीय स्तर पर हुई चयनित

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द् हेजल मून स्कूल चांदपुर की छात्रा मानसा मित्तल ने 42 वे नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप राइफल इवेंट नई दिल्ली में स्मॉल बोर सपोर्ट राइफल प्रोन चैंपियनशिप 50 मिटर जूनियर वुमन इंडिविजुअल फ्री नेशनल में दो स्वर्ण पदक जीतकर अपना अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन किया तथा राष्ट्रीय स्तर के लिए अपनी सीट सुरक्षित भी की। करणी सिंह शूटिंग रेंज में 16 अगस्त से 24 अगस्त तक चल रहे 42 में नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप राइफल इवेंट नई दिल्ली में स्मॉल बोर सपोर्ट राइफल प्रोन चैंपियनशिप में अलग-अलग प्रदेशों से अनेक प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया। जिसमें उत्तर प्रदेश की ओर से
द् हैजल मून की छात्रा मानसा मित्तल ने भी प्रतिभाग किया। जहां उसने अपने उत्तम प्रदर्शन से वहां उपस्थित सभी लोगों को विस्मित कर दिया। वह दो स्वर्ण पदक जीत चुकी है। तथा उसका राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग के लिए चयन हो गया है। उसको यह सफलता उसके निरंतर अभ्यास एकाग्रता तथा कोच आकाश कुमार के मार्गदर्शन के कारण ही मिली है। उसकी इस सफलता पर विद्यालय में प्रसन्नता का वातावरण छाया हुआ है। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती गरिमा सिंह ने उसे इस सफलता के लिए बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय निर्देशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने भी उनको बधाई देते हुए कहा की लगन परिश्रम तथा निरंतर अभ्यास से व्यक्ति हर चुनौती का सामना कर सकता है। सफलता उसके कदम चूमने के लिए तत्पर रहती है। इसके साथ ही उसके सफल भविष्य के लिए उसे हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply