फीना निवासी अरुण की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

0

नूरपुर से नितिन मोहन शर्मा की रिपोर्ट

नूरपुर : हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई परिजनों का रोल कर बुरा हाल है। युवक मजदूरी करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण कुमार पुत्र जगदीश (लगभग आयु 22 वर्ष) निवासी ग्राम फीना थाना शिवाला कला जनपद बिजनौर के घर के पास से ग्यारह हजार की लाइन गुजर रही है आज बुधवार को पूरा दिन बारिश पड़ती रही अरुण कुमार की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अरुण को देखने के लिए गांव वालों का तांताा लग गया तथा गांव में गमहीन माहौल है।
सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर सर्वम सिंह एवं शिवाला कला थाना अध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर बिजनौर भेज दिया है।

थानाध्यक्ष शिवाला कला दीपक कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply