प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में ठाकुर विग्रहों को धारण कराए गए स्वर्ण आभूषण

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

वृन्दावन। सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में श्रावण मास के अवसर पर चल रहे झूलन महोत्सव के अंतर्गत ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज को स्वर्ण आभूषण धारण कराकर उन्हें देशी – विदेशी फूलों की कलियों के द्वारा बनाए गए अत्यंत चित्ताकर्षक फूल बंगले में विराजित किया गया।मन्दिर के सेवायत अंगसेवी आचार्य दामोदर चंद्र गोस्वामी महाराज के द्वारा ठाकुर श्रीराधा दामोदर महाराज की विशेष आरती की गई।साथ ही उन्हें 56 भोग निवेदित किए गए।
मन्दिर के प्रमुख सेवायत आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी (बड़े गुसाईं महाराज) ने कहा कि श्रीधाम वृन्दावन के प्राचीन सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में श्रावण मास में झूलन महोत्सव आयोजित करने की परम्परा अत्यंत प्राचीन है।इसके अन्तर्गत ठाकुरजी के भक्त अपने आराध्य श्रीराधा कृष्ण को झूले में झुलाकर उन्हें रिझाते हैं।
मन्दिर के सेवायत अंगसेवी आचार्य दामोदर चंद्र गोस्वामी महाराज ने कहा कि झूलन महोत्सव के अंतर्गत देश-विदेश से आए असंख्य भक्तों-श्रृद्धालुओं ने ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज के स्वर्ण श्रृंगार के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। साथ ही मन्दिर की चार परिक्रमा भी की।
इससे बाद संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा (भोजन प्रसादी) का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply