आधारशिला स्कूल में धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

आधारशिला स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष प्रार्थना सभा में विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, उप प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बबीता त्यागी ने देश के द्वितीय राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद् , प्रखर राजनेता एवं महान दार्शनिक डॉo सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन किया। इसके पश्चात कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने आज विद्यालय में 1 दिन के लिए शिक्षक की भूमिका निभाई एवं कक्षाओं को पढ़ाया। इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों एवं सीनियर क्लास के बच्चों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इन सभी बच्चों ने अपनी- अपनी प्रस्तुति के माध्यम से अपने-अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया एवं जीवन में हमेशा उनके बताए गए रास्तों पर ही चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल, प्रधानाचार्या अनिता शर्मा, उप प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह नेगी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बबिता त्यागी एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्राओं ने किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply