द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर में श्री गणेश जी का आगमन हुआ बड़ी धूमधाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी का पर्व

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द हेज़लमून स्कूल चांदपुर में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल एवं विद्यालय अध्यक्ष अनिरुद्ध मित्तल गणेश जी की प्रतिमा को श्रद्धा और भक्ति भाव से विद्यालय में लेकर आए तथा विधि विधान से पूजा, अर्चना कर विद्यालय में आसन पर विराजमान किया । विद्यालय की फाइन आर्ट टीम ने पहले से ही एक भव्य और मनोहर आसन तैयार कर रखा था। विद्यालय को अति आकर्षक ढंग से सजाया गया था। विद्यालय में गणेश जी का भव्य स्वागत किया गया। गणेश स्तुति की गई तथा भजन कीर्तन भी किया गया। सारा विद्यालय परिसर गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से गूँज उठा। आगामी 11 दिनों तक प्रतिदिन संध्या काल में श्री गणेश जी की अर्चना, वंदना और भजन कीर्तन के उपरांत आरती होगी। कार्यक्रम की व्यवस्था सीनियर कोऑर्डिनेटर प्रेरणा चौधरी एवं वाइस प्रिंसिपल अभिनव चौधरी के मार्गदर्शन में की गई। विद्यालय प्राचार्या गरिमा सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि श्री गणेश विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता है वह सभी के विघ्नों को दूर करें और सभी का कल्याण करें। विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने कहा कि भगवान शिव के सभी गणों के ईश, प्रथम पूज्य श्री गणेश सभी के कष्टों को दूर करें,यहाँ विराजमान रहें और सबका कल्याण करते रहे, इसी कामना के रहते बड़ी अनुनय-विनय के साथ गणपति बप्पा को यहाँ विराजमान किया गया है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply