स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट
स्योहारा में बिजली के बकाया उपभोक्ताओं पर चलाया चेकिंग अभियान बिल नहीं जमा करने वालों के एसडीओ प्रेम सिंह व जैई चेतराम सिंह ने कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्थानीय बिजली विभाग के एसडीओ प्रेम सिंह व जैई चेतराम सिंह लाइनमैन प्रवेश की टीम द्वारा नगर भर में बिजली बकाया चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए।
वही कुछ लोगों के मौके पर ही बिल जमा किए तो वही कुछ लोगों को एक-दो दिन का समय देकर छोड़ा गया ताकि अपना बिल जमा कर सके एसडीओ प्रेम सिंह ने बताया है कि आला अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देश द्वारा बकाया उपभोक्ताओं के बिजली के बिल जमा कराने का अभियान चलाया जा रहा है। जिन लोगों द्वारा बिल नहीं जमा किया जा रहा है। उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई है एसडीओ प्रेम सिंह ने आगे बताया है कि नगर भर मैं 7 बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं यह कार्य लगातार चलाया जाएगा। सभी नगर वासियों से व क्षेत्रवासियों से अपील है कि समय रहते अपना बकाया बिजली का बिल जमा करें ताकि किसी भी उपभोक्ताओं पर कोई भी कार्रवाई न की जाए यदि किसी भी उपभोक्ताओं के मीटर में कहीं कोई खराबी है यदि खराब बिल है तो तत्काल उसकी जानकारी बिजली घर आ कर दें। ताकि आप लोगों के मीटर ओर बिल सही करे जा सके वही जैई चेतराम सिंह ने बताया है कि हमारा लक्ष्य नगर में क्षेत्र के लोगों को अच्छी बिजली की सुविधा देना है किसी भी उपभोक्ताओं को परेशान नहीं करना है समय से अपना बिल जमा करें। खराब मीटर की जानकारी दें खराब बिल की जानकारी दें ताकि आप लोगों की समस्या का निस्तारण किया जा सके। इस मौके पर एसडीओ प्रेम सिंह जैई चेतराम सिंह लाइनमैन प्रवेश कुमार अरविंद कुमार अधिक विद्युत कर्मचारी गण मौजूद रहे।