सहारनपुर जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने आम लोगों से आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब न खरीदने की अपील की

0

सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

सहारनपुर जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने आम लोगों से
आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब न खरीदने की अपील करते हुए कहा है कि कुछ असामाजिक/अराजक तत्वों द्वारा निजी स्वार्थवश अवैध तरीके से मादक पदार्थ व शराब तैयार कर चोरी-छिपे अवैध अड्डो से विक्रय किया जा सकता है।अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करें, क्योकि अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है तथा मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है, जो एक विष है तथा इसके सेवन से ऑखो की रोशनी जाने के साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। अतः किसी भी दशा में अवैध स्थानों/अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें।अवैध शराब पीनें से बचें। अधिकृत आबकारी दुकानों से ही क्यू0आर0 कोड एवं सील लगी, निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा खरीदें। यदि आपको अवैध मदिरा के निर्माण या बिक्री एवं अवैध मदिरा की तस्करी आदि के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो उसकी उसकी सूचना निम्न दूरभाष नम्बरों के साथ-साथ आबकारी विभाग के टोलफ्री नम्बर 14405 व व्हाटसएप नम्बर 9454466019 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम व पता औगुप्त रखा जायेगा।
श्री शैलेन्द्र कुमार, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-1, सदर । 9454466539
श्री कमलेश्वर कश्यप, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2, सदर। 9454466440
श्री पंकज सिंह चौहान, आबकारी निरीक्षक, नकुड़ क्षेत्र 9454466441
श्री धीरेंद्र कुमार चौधरी, आबकारी निरीक्षक, देवबंद क्षेत्र- 945446442 श्री विकास कुमार यादव आबकारी निरीक्षक बेहट क्षेत्र 9494466443
श्री अक्षय कुमार आबकारी निरीक्षक रामपुर मनिहारान क्षेत्र 9454466453 को तुरंत सूचित करें।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply