सिहोरा में डॉक्टर बी0के0स्नेही ने अधीक्षक के पद पर किया ज्वाइन

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोरा जनपद बिजनोर में डॉक्टर बी0के0स्नेही ने अधीक्षक के पद पर किया ज्वाइन। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर के 1 नवंबर के आदेशों के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोरा पर डॉ0बी0के0स्नेही ने अधीक्षक के पद पर योगदान आख्या प्रस्तुत कर जॉइन कर चार्ज ग्रहण कर लिया। जैसा की सभी को विदित है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार गोयल ने 1 नवंबर को डॉक्टर विशाल दिवाकर को यहां से ट्रांसफर कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पद पर भेज दिया है। इसी क्रम में डॉक्टर बी0के0 स्नेही ने आज चार्ज ग्रहण कर लिया। डॉ0स्नेही ने बताया कि इससे पहले मैं प्राथमिक स्वास्थय केंद्र धामपुर में 2 दिसंबर 2022 से अब तक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहा हूं ।मैंने पूरी लगन और निष्ठा से अपने कार्य को वंहा पर अंजाम दिया और पूरी टीम के साथ मिलकर टीम लीडर बनकर वहा पर कार्य किया और इसमे मुझ वहा के पूरे स्टाफ का सहयोग मिला। यंहा भी मेरी प्राथमिकता होगी कि जनमानस को सभी तरह की स्वास्थय सेवाएं पूरे ब्लॉक में सभी लोगो को आसानी से निःशुल्क प्राप्त हो। सरकार के मानकों के अनुसार सभी प्राथमिक स्वास्थय केंद्र, हैल्थ वेलनेस सेंटर और उपकेंद्र समय से रोज खुले और वहा आनेवाले लाभार्थियों को सभी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध हो। सभी जांचे हो ओर आवश्यक दवाएं सभी को मिले ।कोई भी चिकित्सक बाहर की दवाए न लिखे ।आज समस्त स्टाफ की मीटिंग कर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है।। सभी कर्मचारी समय से ड्रेस कोड में अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे।कोई कर्मचारी बिना बताए अनुपस्थित न हो अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।सभी की उपस्थिति ज़ूम मीटिंग के तहत सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर ली जाएगी। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र विश्कर्मा ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हैल्थ वेलनेस सेंटर्स का निरीक्षण किया और समस्त कर्मचारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान बीपीएम प्रमोद कुमार,बीसीपीएम सुधीर कुमार डॉ0 संजय विश्कर्मा ,डीपीएम फारूख ,वीर सिंह,शमीम अहमद समेत अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply