रायपुर फ्लाई ओवर ब्रिज पर विद्युतीकरण की धनराशि अन्य मदो में खर्च करने का मामला आरोपियों से होगी रिकवरी डिमोशन भी हुआ

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट

नजीबाबाद रायपुर फ्लाईओवर ब्रिज की विद्युतीकरण की धनराशि को अन्य जगह खर्च करने के मामले मे आरोपियों से रिकवरी की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी एक शिकायत में कहा था कि नजीबाबाद के रायपुर मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 481 सैंट मैरी स्कूल पर करोड़ों रुपए की लागत से फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण तो कर दिया गया था परंतु उस पर विद्युत प्रकाश की व्यवस्था विभाग द्वारा नहीं की गई और तत्कालीन उप परियोजना प्रबन्धक (यांत्रिक) द्वारा मौजूद धनराशि को अन्य मदों में अनियमित तरीके से खर्च कर दिया गया था और उक्त पुल पर सेतु निगम द्वारा विद्युत लाइट नहीं लगाने से आमजन को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसी परिपेक्ष में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के महाप्रबंधक संदीप गुप्ता और यांत्रिक इकाई के प्रबंधक ए के सिंह ने संयुक्त रूप से आरटीआई कार्यकर्ता को बताया कि उक्त फ्लाई ओवर ब्रिज पर विद्युत प्रकाश की व्यवस्था के लिए मुख्यालय से धन की माँग की गई है। तथा पूर्व में आवंटित की गई धनराशि को अन्य मदों में तत्कालीन उप परियोजना प्रबन्धक यांत्रिक द्वारा व्यय किया गया है। जिनके विरूद्ध विभागीय जॉच की कार्यवाही पूर्ण कर दोषियों से रिकवरी की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। तथा आरोपित अधिकारी / कर्मचारियों को पदावनत भी किया जा चुका है। तथा निगमादेशों के अनुरूप सम्बन्धित कार्मिकों के विरूद्ध मुख्यालय द्वारा दण्डादेश निर्गत कर कार्यवाही की जा चुकी है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply