जनपद बिजनौर अंतर्गत झालू गांव में विजिलेंस की टीम ने बिजली बकायेदारों के कनेक्शन काटे

0

झालू से राजू अग्रवाल की रिपोर्ट

जनपद बिजनौर के झालू में सोमवार को विजिलेंस की टीम ने नगर के काशीराम कॉलोनी में मोहल्ला चौधरीयान ओर सादात ओर पीरजादगान के बकायेदारों के कनेक्शन कटे हुए चेक किए वहीं बकायेदारों के कनेक्शन काटे व उनके केबिल मीटर जप्त कर लिए और जेई अमरनाथ ने बताया कि जिनके कनेक्शन कट गए हैं उनकी चेकिंग की जा रही है अगर उनके कनेक्शन पूनः जुडे पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने बताया कि अगर किसी का बकाया है तो एक आसान किस्त योजना उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही है उपभोक्ता अपने रजिस्ट्रेशन करा कर आसान किस्तों में पैसा जमा कर सकते हैं। विजिलेंस की टीम के साथ जेई अमरनाथ व नरेंद्र सिंह,विमल, बॉर्बी,छत्रपाल आदि कर्मचारी मोजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply