अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मांगा न्याय

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गौ रक्षा नारी रक्षा सेवा सगठन के मडल अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब सहारनपुर के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉ विपिन ताड़ा से मुलाकात की। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने पत्रकार पर हुए हमले की घटना को संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया कि जो भी हमले का आरोपी है उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी इस दौरान अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकार दिल्ली रोड निवासी अशोक शर्मा पर उनके घर में घुसकर कुछ हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था उनके घर में रखी नगदी एवं सोने की चैन लुट ले गये थे घटना के बाद पत्रकार द्वारा नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। ना ही हमलावरों को पकड़ा गया न हीं कोई छानबीन की गई हमलावरों पर उचित कार्रवाई हो इसके लिए आज अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर हमलावरों को पकड़कर उन पर उचित कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया इस दौरान पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय सचिव अशोक सैनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अजीत त्यागी संरक्षक महेंद्र पाल त्यागी जिला अध्यक्ष शशिकांत त्यागी वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र विश्वकर्मा पत्रकार नवीन गर्ग वरिष्ठ पत्रकार कुणाल वरिष्ठ पत्रकार संदीप कुमार, पत्रकार जीशान पत्रकार अमित सेन पत्रकार अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र राणा वरिष्ठ पत्रकार सतीश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार नरेश कुमार वरिष्ठ पत्रकार बेनी प्रसाद शर्मा जतिन शर्मा राजन शर्मा आदि सहित जनपद के पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply