सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट
सहारनपुर आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में आज नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली पार्टियों के दृष्टगत रात्रि में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1 शैलेंद्र कुमार एवं आबकारी निरीक्षक सेक्ट-2 संजय उपाध्याय द्वारा अवैध मदिरापान/अन्य राज्यों की मदिरा/राजस्व क्षति को रोकने के उद्देश्य से जनपद सहारनपुर में स्थित जश्न, महाराजा, स्वयंबर, निमंत्रण,फुलवारी ,ऐक्सोटिका ,आदि बैंक्वेट हॉल ,फार्म हाउसों/विवाह मंडपों का निरीक्षण किया गया, कहीं भी अवैध मदिरापान आदि की प्राप्ति नहीं हुई। संबंधित संचालनकर्ताओं को विभाग के नियमों से अवगत कराया गया, उन्हें अकेज़नल बार अनुज्ञापन(एफ एल 11) लेने के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया, तथा उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न आये इस उद्देश्य से आबकारी निरीक्षकों का दूरभाष नम्बर उपलब्ध कराया गया।