चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
बिजनौर:- इलैक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के रचयिता डॉ० काउंट सीजर मैटी का 215 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इलैक्ट्रो होम्योपैथी के अविष्कारक डॉ० काउंट सीजर मैटी की 215 वीं जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला मुख्यालय स्थित वी० टी० ई० एच० मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल परिसर में आयोजित समारोह में डॉ० काउंट सीजर मैटी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों सहित आगंतुकों का स्वागत कर कॉलेज का नाम रोशन करने वाले छात्र- छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उप प्राचार्य डॉ० एम० के० कटारिया ने इलैक्ट्रो होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ० काउंट सीजर मैटी को याद करते हुए उनके सिद्धांतो और आदर्शो को जीवन में अंगीकार करने का आहवान किया। उप प्राचार्य ने इलैक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सकों से चिकित्सा विज्ञान के प्रचार – प्रसार पर जोर देते हुए अपनी चिकित्सा पद्धति में ही रोगों का निदान करने की अपील की। डॉ० एम० के० कटारिया ने इलैक्ट्रो होम्योपैथी को एक पूर्ण हर्बल एवं स्वस्थ करने में सक्षम चिकित्सा पद्धति बताते हुए कहा कि इस के प्रयोग से असाध्य रोग भी जड़ से समाप्त किए जा सकते हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ० रेनू त्यागी ने डॉ० काउंट सीजर मैटी को महात्मा की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके आदर्शो को अपनाकर निस्वार्थ भाव से मानव सेवा करना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० पूनम शर्मा ने कहा कि इस सस्ती एवं सुलभ चिकित्सा पद्धति के माध्यम से इलैक्ट्रो होम्योपैथ करोड़ों लोगों की सेवा कर रहे हैं। प्राचार्य डॉ० राजकुमार त्यागी ने इलैक्ट्रो होम्योपैथी को प्राचीन एवं सम्पूर्ण चिकित्सा पद्धति बताते हुए कहा कि इस चिकित्सा पद्धति के द्वारा इलैक्ट्रो होम्योपैथ चिकित्सक निस्वार्थ भाव से मानव सेवा करने के लिए कटिबद्ध हैं। सीनियर प्रोफेसर डॉ० ब्रजवीर सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए विशुद्ध रूप से वनस्पति पर आधारित इलैक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति को अपनाकर निरोगी जीवन जीने का आह्वान किया।
शरीर रचना विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ० ब्रजवीर सिंह की अध्यक्षता और प्राचार्य डॉ० आर० के० त्यागी के सफल एवं कुशल संचालन में आयोजित समारोह को डॉ० कुमुद त्यागी, डॉ० ए० के० रावत, डॉ० विपुल त्यागी, डॉ० राहुल चौधरी, डॉ० अतुल शर्मा, डॉ० अनीसुद्दीन मंसूरी, डॉ० आर० के० सैनी, डॉ० फारूक, डॉ० राहुल कुमार, डॉ० आर० के० आनन्द, डॉ० सुरेश कश्यप, डॉ० उमर, डॉ० सिद्धार्थ शर्मा, डॉ० संचित अग्रवाल, डॉ० यशराज सिंह, डॉ० दिनेश सिंह, डॉ० नरेन्द्र सिंह फौजी, डॉ० यूसुफ, डॉ० अशरफ, डॉ० अकील अहमद, डॉ० शेर सिंह, आरती कश्यप, सना परवीन, अतुबा खान, गौरव जीत, अजय कुमार, प्रत्यक्ष त्यागी, शिवांश, विभाशु, मौहम्मद आदिल सिद्दीकी, यशवीर सिंह, स्वीकार, जयदीप, पुष्पेन्द्र कुमार एवं दिनेश दीवाना आदि ने सम्बोधित करते डॉ० काउंट सीजर मैटी को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलकर इलैक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।