*चांदपुर निवासी नवाब सैफी ने रक्तदान कर बचाई बच्ची की जान*

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

नगर के समाजसेवी नवाब सैफी ने अपना खून देकर बच्ची की बचाई जान। दरअसल पूरा मामला जनपद बिजनौर के चांदपुर का है जहां एक बच्ची की तबीयत खराब होने के कारण बिजनौर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों ने बताया इस बच्ची में खून की कमी है। मासूम के घर वालों ने नवाब सैफी से संपर्क किया तो नवाब सेफी समय रहते तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे उन्होंने रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई। आपको बता दे की इससे पहले भी समाजसेवी नवाब सैफी दो बार रक्तदान कर चुके हैं और अब तीसरी बार रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई है जिससे नवाब सैफी की प्रशंसा हो रही है नवाब सैफी का कहना है कि बिना भेदभाव आगे भी जरूरतमंद को रक्तदान करता रहेंगें। ।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply