चांदपुर में हर्ष वर्मा का शव एक बोरे में रिटायर्ड होमगार्ड के घर के भूसे वाले कमरे में बरामद हुआ है। चांदपुर थाना अन्तर्गत ग्राम स्याऊ में आज दोपहर करीब 12 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब चांदपुर निवासी युवक हर्ष वर्मा पुत्र राकेश वर्मा का शव स्याऊ निवासी रिटायर्ड होमगार्ड लेखराज के घर के भूसे वाले कमरे में एक बोरे में मिला। युवक के भाई शुभम वर्मा ने रिटायर्ड होमगार्ड लेखराज उसके पुत्र लवी व अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। होमगार्ड लेखराज का पूरा परिवार मौके से फरार बताया गया है।पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है
मृतक के भाई शुभम वर्मा का कहना है कि मृतक हर्ष वर्मा और आरोपी लवी पुत्र लेखराज आपस में दोस्त थे। मृतक हर्ष उर्फ छोटू को बीते कल दोपहर तीन बजे लवी बुलाकर ले गया था शाम को वह अपने भाई छोटू को यहां लवी के घर बुलाने आया था तो उसने कहा था तुम चलो मैं आ जाऊंगा जब सुबह तक नही पहुंचा तो चिंता हुई। सुबह आरोपी लवी ने अपने एक दोस्त हिमांशु को फोन कर बताया कि हर्ष की लाश हमारे घर भूसे वाले कमरे में पड़ी है उठा लो हमने आकर देखा तो लाश बोरे में भरी मिली। परिजनो ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपीआरए राम अर्ज ने कहा कि करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस को सूचना मिली थी मौके पर देखा तो युवक की लाश बोरे में पड़ी थी। मृतक के सिर पर चोट के निशान है। फोरेंसिक टीम घटना की सभी पहलुओं से जांच पड़ताल कर रही है। आरोपी फरार है।पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करआरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।