माहे की टक्कर से कार चालक शादाब और कार मे सवार (एसई) संजीव वर्मा की दर्दनाक मौत हुई

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

जनपद बिजनौर अन्तर्गत चांदपुर के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में मेरठ में तैनात बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई) संजीव वर्मा और उनके कार चालक शादाब की मौत हो गई। घटना देर शाम चांदपुर-नूरपुर मार्ग पर ग्राम बिराल के पास हुई जब एक जंगली माहे ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि जंगली माहा कार का शीशा तोड़कर अंदर घुस गया। (एसई) संजीव वर्मा नूरपुर में विभागीय अधिकारियों की मीटिंग से वापस मेरठ लौट रहे थे। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत दोनों घायलों को कार से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी स्याऊ पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply