झालू के जंगल में गुलदार की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

0

शुभम चौधरी की रिपोर्ट

झालू में एक गुलदार की ट्रेन से कट कर मोत हो गई
शुभम चौधरी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम मुकरन्दपुर के जंगलों से होकर रेलवे लाइन गुज़र रही है आज सुबह जब किसान अपने जंगल को जा रहे थे तो उन्हें रेलवे ट्रैक पर गुलदार का शव पड़ा हुआ मिला जिसकी सूचना उन्होंने ग्राम प्रधान बाबूराम को दी जिसके बाद मौके भारी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गये घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के अलावा वन विभाग को दे दी गई है काफी देर के बाद वहां पर बन बिभाग के अधिकारी एसडीओ सदर कुमार गुप्ता,इम्तियाज़ अहमद सिद्दकी बन क्षेत्र अधिकारी, ओर मदन पाल बन दरोगा वहा पर पहुंचे और उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उल्लेखीनय है कि इस समय पूरे जनपद के साथ साथ हल्दौर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में गुलदार देखे जा रहे है मगर वन विभाग इनको पकड़ने में कोई रुचि नही दिखला रहा है जिसके चलते जंगल और स्कूल जाने वालों में गुलदार की दहशत व्याप्त है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply